Bharat Jodo Yatra: राहुल गाँधी के नेतृत्व में शुरू हुई 'भारत जोड़ो यात्रा', जानिए कितने किलोमीटर की होगी यात्रा

Bharat Jodo Yatra: राहुल गाँधी के नेतृत्व में शुरू हुई 'भारत जोड़ो यात्रा', जानिए कितने किलोमीटर की होगी यात्रा

कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पार्टी कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने के लिए गुरुवार सुबह कई वरिष्ठ नेताओं के साथ 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) की विधिवत शुरुआत की। राहुल गांधी साधारण तरीके से इस यात्रा को पूरा करेंगे। आपको बता दें, राहुल गांधी समेत 119 नेताओ को 'भारत यात्री' (Bharat Yatri) का नाम दिया गया और यात्रियों ने 'विवेकानंद पॉलिटेक्निक' (Vivekananda Polytechnic) से पदयात्रा की शुरुआत की।

ये यात्रा कन्याकुमारी (Kanyakumari) से शुरू होकर कश्मीर (Kashmir) में समाप्त होगी। 150 दिनों चलने वाली 'भारत जोड़ो यात्रा' 12 राज्यों से होते हुए 3570 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। ये पदयात्रा 11 सितंबर को केरल (Kerala) पहुंचेगी और राज्य से होते हुए 30 सितंबर को कर्नाटक (Karnataka) पहुंचेगी। जिसके बाद उत्तर (North) की ओर अन्य राज्यों में जाएगी। पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने एक लिखित संदेश से कहा, 'यह यात्रा भारतीय राजनीति (Indian Politics) के लिए परिवर्तनकारी क्षण (Transformative Moment) है तथा यह कांग्रेस के लिए संजीवनी का काम करेगी।'

'भारत जोड़ो यात्रा' शुरू करने से पहले राहुल गांधी श्रीपेरंबदूर (Sriperumbudur) में पिता के स्मारक पर एक प्रार्थना सभा में शामिल हुए थे। आपको बता दें, तीन दशक पहले एक आत्मघाती हमला में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की हत्या कर दी गई थी। राहुल गांधी ने प्रार्थना सभा के बाद कन्याकुमारी (Kanyakumari) में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया जहां तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन (MK Stalin) ने उन्हें एक राष्ट्र ध्वज सौंपा था। यात्रा शुरू करने से पहले राहुल गांधी कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल (Vivekananda Rock Memorial), तिरुवल्लुवर स्टैच्यू (Thiruvalluvar Statue) और कामराज मेमोरियल (Kamaraj Memorial) भी गए थे।

हेमलता बिष्ट